प्रतापगढ़ः सीएम योगी रोज तमाम जिलों का दौरा करके चिकित्सा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं और व्यवस्थाएं ठीक होने का दावा कर रहे हैं लेकिन प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल का आलम तमाम सवाल खड़े कर रहा है. यहां एक व्यक्ति अपने पिता को चोट लगने पर फोन करता रहा लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. मजबूरन बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचा. समस्या यहीं खत्म नहीं होती है, अस्पताल के अंदर स्ट्रेचर नहीं मिला तो व्यक्ति अपने पिता को गोद में लेकर डॉक्टर को दिखाने अस्पताल के अंदर चला गया.
ये है पूरा घटनाक्रम
चौक घंटाघर के रहने वाले धनीराम के पैर में मंगलवार को चोट लग गई. उनका कहना है कि उनके बेटे ने तुरंत एंबुलेंस के लिए फोन किया मगर काफी प्रयास के बाद भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी. धनीराम का बेटा उन्हें बाइक पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचा. यहां भी स्ट्रेचर नहीं मिला तो उन्हें गोद में लेकर डॉक्टर को दिखाने अंदर ले गया.