प्रतापगढ़ दौरे पर आए प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए. प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बुधवार को जनपद में पहुंचे. उन्होंने इस दौरान रामचरितमानस पर चल रहे विवाद समेत संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब दिए. प्रभारी मंत्री ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर कहा कि मैं इस प्रकरण पर केवल इतना ही कहूंगा कि समाजवादी पार्टी के नेता जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल तुष्टिकरण, परिवारवाद, जातिवाद की राजनीति करके आगे बढ़ी है. जब विकास की बात आई तो विकास के मुद्दे पर उन्होंने केवल प्रदेश को पीछे धकेलने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की सरकार जो विकास के कार्यक्रमों को आगे बढ़ा रही है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे कार्यक्रम जो उत्तर प्रदेश में आयोजित होने जा रहे हैं, उस पर से ध्यान भटकाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अनर्गल बयान दे रहे हैं और जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.
वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि वे बहुत वरिष्ठ हैं, मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा, लेकिन मैं केवल इतना ही कहूंगा कि समाजवादी पार्टी जो विघटन की राजनीति करती है, उससे जनता भ्रमित होने वाली नहीं है. राजधानी लखनऊ का नाम बदलने को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह निर्णय मेरा नहीं है, यह निर्णय सरकार का होता है कि क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद ने मांग जरूर की है, मैंने भी उसको आज पेपरों में पढ़ा है, लेकिन यह निर्णय सरकार का होगा कि क्या करना चाहिए.
सदन में राहुल गांधी द्वारा अडानी और मोदी सरकार को घेरने पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जिस तरीके से वह मोदी और योगी के प्रति बयान दे रहे हैं, मैं समझता हूं कि राहुल गांधी को पहले अपने परिवार का इतिहास पढ़ लेना चाहिए. इसके बाद राजनीति में कुछ बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने देश को तोड़ने काम किया, कश्मीर का हिस्सा जो आज हमारे देश में नहीं है, पाकिस्तान के कब्जे में है, उसका अगर कोई सबसे बड़ा दोषी है तो उनके परिवार के ही लोग हैं. ऐसी राजनीतिक पार्टी ने देश की अखंडता को तोड़ने का काम किया है.
ये भी पढ़ेंः Deputy CM Brijesh Pathak बोले राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है, लखनऊ के नाम बदलने पर जानिए क्या कहा