प्रतापगढ़ः कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया. यह कर्फ्यू अगले आदेश तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा सड़कों पर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.
9 बजे बंद हो जाएंगी दुकानें
मंगलवार देर शाम सीओ सिटी अभय कुमार पांडे ने नगर की सड़कों पर जाकर अनाउसमेंट किया. उन्होंने कहा कि आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. आप लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करके चले जाएंगे, नहीं तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पूरी फोर्स के साथ शहर में घूम-घूम कर अनाउसमेंट किया गया.