उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NIA Raids In UP : यूपी के कई जिलों में एनआईए टीम की छापेमारी, मचा हड़कंप - प्रतापगढ़ में एनआईए की छापेमारी

यूपी के कई जिलों में एनआईए ने सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक छापेमारी की. एनआईए की टीम प्रतापगढ़, पीलीभीत और बुलंदशहर पहुंची. वहां संदिग्धों से पूछताछ की. एनआईए की टीम टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है.

Nia Raids In UP
Nia Raids In UP

By

Published : Feb 21, 2023, 8:48 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 11:40 AM IST

प्रतापगढ़:प्रदेश के कई जिलों में एनआईए (केंद्रीय जांच एजेंसी) ने गैंगस्टर, टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में सोमवार रात से छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. प्रतापगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की दस्तक से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात नगर कोतवाली इलाके एनआईए की टीम पहुंची. एनआईए ने नगर कोतवाली के गोडे गांव में छापेमार कार्रवाई की. हालांकि, गलत एड्रेस पर छापेमारी होने पर गांव से एनआईए की टीम वापस आ गई. फिलहाल प्रतापगढ़ में अभी भी एनआईए की टीम की मौजूदगी बताई जा रही है. वहीं, पंजाब की जेल में बंद पीलीभीत के रहने वाले एक युवक के घर पर पहुंचकर एनआईए की टीम ने जांच पड़ताल की. इस दौरान पीलीभीत की लोकल पुलिस भी एनआईए टीम के साथ रही.

जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के माधोपुर गांव के रहने वाले दिलबाग सिंह लंबे समय से अपने परिवार के साथ पंजाब में रहते हैं. बीते दिनों उनके बेटे आजाद सिंह को एक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल भेज दिया गया था. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल एनआईए कर रही थी. मंगलवार सुबह एनआईए पीलीभीत के पूरनपुर थाने की पुलिस को साथ लेकर माधोपुर गांव पहुंची. इसके बाद दिलबाग सिंह के घर पर जांच-पड़ताल की. एक घंटे तक चली जांच-पड़ताल के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई. फिलहाल, एनआईए की टीम पहुंचने से इलाके में दहशत का माहौल रहा.

मौके पर चौकीदारी करने वाले एक युवक ने नाम न बताते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे 4 गाड़ियों में सवार कुछ लोग आए थे. उन्होंने घर में आने वाले लोगों के बारे में पूछताछ. एक घंटे तक घर के अंदर जांच-पड़ताल करते रहे. इसके बाद वापस चले गए. चौकीदार का कहना है कि 2 साल पहले घर के मालिक घर आए थे. उसके बाद से कोई नहीं आया. वही घर की देखभाल करता है.

एनआईए की 4 सदस्यीय टीम बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र पहुंची. यहां एनआईए ने एक घर में तलाशी अभियान चलाया. बता दें कि एनआईए नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उनके गुर्गों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी कर रही है. सिकंदराबाद में एनआईए टीम खुर्जा निवासी हथियारों के सौदागर कुर्बान अंसारी के रिश्तेदार याहया पहलवान के घर पहुंची. करीब डेढ़ घंटे तक खोजबीन करने के बाद टीम यहां से खाली हाथ लौट गई.

कहा जाता है कि कोरोना काल में हथियारों के सौदागर कुर्बान अंसारी की मौत हो चुकी है. जबकि, उसका बेटा फिलहाल जेल में बंद बताया जाता है. गौरतलब है कि पूर्व में भी एनआईए की टीम बुलंदशहर में विभिन्न स्थानों पर रेड कर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. आज एनआईए स्थानीय पुलिस को साथ लेकर हथियारों के बड़े सौदागर कुर्बान के रिश्तेदार के घर सिकंदराबाद के झारखंडी पहुंची. एनआईए सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में असलाह सप्लाई का लिंक तलाश रही है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर्स और हथियारों के सौदागर एनआईए के निशाने पर हैं.

यह भी पढ़ें:पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ और वाराणसी में FIR दर्ज, पीएम मोदी के पिता पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप




Last Updated : Feb 21, 2023, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details