प्रतापगढ़:प्रदेश के कई जिलों में एनआईए (केंद्रीय जांच एजेंसी) ने गैंगस्टर, टेरर फंडिंग और आर्म्स सप्लायर नेक्सस मामले में सोमवार रात से छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. प्रतापगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ी छापेमार कार्रवाई की. केंद्रीय जांच एजेंसी NIA की दस्तक से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात नगर कोतवाली इलाके एनआईए की टीम पहुंची. एनआईए ने नगर कोतवाली के गोडे गांव में छापेमार कार्रवाई की. हालांकि, गलत एड्रेस पर छापेमारी होने पर गांव से एनआईए की टीम वापस आ गई. फिलहाल प्रतापगढ़ में अभी भी एनआईए की टीम की मौजूदगी बताई जा रही है. वहीं, पंजाब की जेल में बंद पीलीभीत के रहने वाले एक युवक के घर पर पहुंचकर एनआईए की टीम ने जांच पड़ताल की. इस दौरान पीलीभीत की लोकल पुलिस भी एनआईए टीम के साथ रही.
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के माधोपुर गांव के रहने वाले दिलबाग सिंह लंबे समय से अपने परिवार के साथ पंजाब में रहते हैं. बीते दिनों उनके बेटे आजाद सिंह को एक हत्याकांड के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद जेल भेज दिया गया था. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल एनआईए कर रही थी. मंगलवार सुबह एनआईए पीलीभीत के पूरनपुर थाने की पुलिस को साथ लेकर माधोपुर गांव पहुंची. इसके बाद दिलबाग सिंह के घर पर जांच-पड़ताल की. एक घंटे तक चली जांच-पड़ताल के बाद एनआईए की टीम वापस लौट गई. फिलहाल, एनआईए की टीम पहुंचने से इलाके में दहशत का माहौल रहा.
मौके पर चौकीदारी करने वाले एक युवक ने नाम न बताते हुए बताया कि मंगलवार सुबह 5 बजे 4 गाड़ियों में सवार कुछ लोग आए थे. उन्होंने घर में आने वाले लोगों के बारे में पूछताछ. एक घंटे तक घर के अंदर जांच-पड़ताल करते रहे. इसके बाद वापस चले गए. चौकीदार का कहना है कि 2 साल पहले घर के मालिक घर आए थे. उसके बाद से कोई नहीं आया. वही घर की देखभाल करता है.