प्रतापगढ़ : पिछले एक साल से जिले में नवजात बेटियों को सड़क पर छोड़ जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अब तक ग्यारह नवजात बेटियां लावारिस हालात में पाई जा चुकी है और एक बार फिर एक लावारिस नवजात बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सफेद कपड़े में लिपटी मिली नवजात बच्ची, बाल कल्याण को दी गई सूचना - new born baby
प्रतापगढ़ में राहगीरों को सड़क पर एक लावारिस नवजात बच्ची पड़ी मिली. अभी तक बच्ची के माता-पिता का पता नहीं चल सका है.
कटरा मेदनीगंज इलाके में स्थित शिव पैलेस के पास आने जाने वाले लोगों ने सफेद कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची को देखा, जिसके बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां एसएनसीयू में उसका इलाज चल रहा है.
चिकित्साधिकारी एम एस खान ने बताया कि लगभग एक दिन की प्री टर्म बच्ची है. फिलहाल उसकी स्थित ठीक है और बाल कल्याण को इस बारे में सूचना दे दी गयी है. अगर बच्ची का स्वास्थ्य ठीक रहा तो उन्हें बच्ची सौंप दी जाएगी.