प्रतापगढ़:जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है. अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है कि एक लड़की मृत अवस्था में अस्पताल लाई गई है. नाबालिग छात्रा के परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप गांव के युवक पर लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नाबालिग छात्रा के परिजनों द्वारा मारने-पीटने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी मामले की जांच पड़ताल चल रही है.
प्रतापगढ़ में दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या - प्रतापगढ़ में किशोरी से दुष्कर्म
यूपी के प्रतापगढ़ में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा के परिजन गांव के युवक पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं.
नाबालिग छात्रा के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी रात 11 बजे शौच के लिए खेत में गई थी. सुबह लगभग 5 बजे वह बेहोशी की हालत में खेत में लगे सफेदा के पास मिली. इसके बाद परिजन उसे उठाकर घर ले आये. परिजनों ने उससे पूंछतांछ भी की. इस दौरान नाबालिग छात्रा के बयान को मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया गया. नाबालिग छात्रा ने मरने से पहले गांव के ही कल्याण यादव नाम के युवक का नाम लिया. इसके बाद उसकी मौत हो गई.
पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जाएगा. नाबालिग छात्रा के शरीर पर जगह-जगह चोटों के भी निशान हैं. पुलिस सभी पहलुओं पर तफ्तीश कर रही है.