प्रतापगढ़: जिले के पट्टी थाना अंतर्गत सपहा छाप गांव के रहने वाले दो युवकों की हत्या कर दी गयी. इनके नाम शिव भोले गौतम और रविंद्र गौतम बताए गए. दोनों दोस्त शौच के लिए घर से निकले थे. दोनों के शव धान के खेत में मिलने के कारण गांव में हड़कंप मच गया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी.
डबल मर्डर के बारे में बताते प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली अंतर्गत सपहा छाप गांव में दो दोस्त शिव भोले गौतम और रविंद्र गौतम शौच करने के लिए घर से धान के खेत की तरफ गए थे. खेत में दोनों दोस्तों का शव मिले. इसके बाद ये खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. प्रतापगढ़ में यह डबल मर्डर चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों युवक दलित बताए जा रहे हैं. अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर शवों को धान की खेत में फेंक दिया था. ये भी पढ़ें- आज चांद दिखा तो दस अगस्त से शुरु होंगे मोहर्रम, तैयारियों में जुटे लोग
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि शिवभोले और रवींद्र एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों एक साथ ही घर से निकले थे. जब काफी देर बाद भी घर नहीं पहुंचे तो परिजन परेशान हो गए. परिवार के लोगों ने दोनों को ढूंढना शुरू किया तो दोनों की लाशें धान के खेत में मिलीं. दोनों के शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. दोनों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए. उनके मुंह से खून भी निकल रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा और तफ्तीश शुरू की गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
एसपी सतपाल अंतिल का कहना कि दोनों युवक अच्छे दोस्त थे. परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले के जल्द खुलासे के लिए चार टीम गठित की गयीं. पुलिस बरीकी से हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस डबल मर्डर का जल्द खुलासा किया जाएगा.