उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: जमीन विवाद के चलते बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या - प्रतापगढ़ में हत्या

प्रतापगढ़ में घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस इसका कारण जमीन विवाद बता रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है.

pratapgarh
मामले की जांच करती पुलिस.

By

Published : Jun 8, 2020, 2:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. देर रात अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का कारण जमीनी रंजिश बतायी जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.

घटना पट्टी कोतवाली के जैतापुर गांव की है. बीती रात राम अभिलाष यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई. राम अभिलाष घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. करीब 1 बजे उनकी चीख सुनकर घर के लोग जाग गए. परिजन पास पहुंचे तो वो खून से लथपथ थे. लोगों ने गला काटने की सूचना थाना पट्टी पुलिस को दी.

सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राम अभिलाष यादव को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी ले जाया गया. सीएचसी पट्टी के चिकित्सकों ने राम अभिलाष यादव को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है. हत्या के सम्बन्ध में मृतक के लड़के हीरा लाल यादव की तहरीर पर कोतवाली पट्टी में हत्या का केस दर्ज किया गया है. राम आसरे वर्मा के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details