प्रतापगढ़: जिले में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. देर रात अज्ञात लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या का कारण जमीनी रंजिश बतायी जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है.
घटना पट्टी कोतवाली के जैतापुर गांव की है. बीती रात राम अभिलाष यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई. राम अभिलाष घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. करीब 1 बजे उनकी चीख सुनकर घर के लोग जाग गए. परिजन पास पहुंचे तो वो खून से लथपथ थे. लोगों ने गला काटने की सूचना थाना पट्टी पुलिस को दी.