उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की निर्मम हत्या, कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Murder of lover in Pratapgarh

प्रतापगढ़ में प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या (Young Man Murder in Pratapgarh) कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों पर FIR दर्ज की गई है. सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले की गहनता से जांच की.

Etv Bharat
प्रेमी की निर्मम हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 6:15 AM IST

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने दी जानकारी

प्रतापगढ़: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. कथित तौर पर गैर समुदाय की प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. घटना स्थल पर 6 थानों की पुलिस तैनात है. फिलहाल, पुलिस मोर्चा संभालते हुए जांच में जुटी हुई है. मामले में पुलिस ने कई लोगों पर FIR दर्ज की है.

पूरा मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के पर्वतपुर रामगंज बाजार का है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर दी गई. युवक की भाभी आरती जायसवाल का आरोप है कि देवर को महिला ने फोन करके घर बुलाया था. इसके बाद बताया गया कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई. जबकि, मृतक के परिजनों को युवक की लाश मिली. भाभी आरती जायसवाल ने बताया कि उनके पति के फोन पर लड़की के भाई ने फोन कर बताया कि तुम्हारे भाई दिलीप जायसवाल को कुछ हुआ है. लेकिन, पहले लोगों ने करंट लगने की बात बताई थी. इसके बाद पति मौके पर पहुंचे तो एक बंद कमरे में युवक की लाश मिली.

इसे भी पढ़े-फतेहपुर में युवक की हत्या का खुलासा, खेल-खेल में चल गई थी बंदूक, सीधे सिर में लगी थी गोली

युवक के भाई प्रदीप जायसवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि उसके छोटे भाई दिलीप जायसवाल को 20 नवंबर की रात 10 बजे नाजिया बानो ने फोन करके अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया. जहां पहले से ही हत्या करने की नीयत से घर में ही आसिफ, मो. मोईन, सईद, सईद की पत्नी, सौकत की पत्नी समेत अन्य दो लोग घात लगाए बैठे थे. इसके बाद सभी ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी. इसके बाद आसिफ ने फोन करके बुलाया कि जल्दी आओ अपने भाई को यहां से लेकर जाओ, नहीं तो सभी लोग मिलकर उसे जान से मार डालेंगे. इसके बाद मौके पर पहुंचा तो उसका शव पड़ा मिला.

पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा कर लिया है. मैंने और एडीशनल एसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया है. सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े-घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Last Updated : Nov 22, 2023, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details