प्रतापगढ़:हथिगवां थाना क्षेत्र के टिकुरी दशरथपुर गांव में जमीन को लेकर हुई विवाद में छोटे भाई ने बड़े को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने हत्या के मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, हथिगवां थाना क्षेत्र के टिकुरी दशरथपुर गांव निवासी कडेदीन यादव के तीन बेटों में सूर्यपाल यादव (60) दूसरे नंबर के थे. सबसे बड़े बेटे बुधई यादव और राजेंद्र यादव सबसे छोटा था. जानकारी के मुताबिक, सूर्यपाल यादव की शादी हुई थी, लेकिन उनकी पत्नी घर नहीं आई. इसके चलते वह अपने छोटे भाई राजेन्द्र यादव के साथ ही रहते थे. काफी दिन से राजेन्द्र सूर्यपाल से उसके हिस्से की एक बीघा जमीन का बैनामा करने की बात कह रहा था. इसी बात को लेकर शनिवार को दोनों में कहासुनी शुरू हो गई.