प्रतापगढ़: कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु प्रेशर टैंकर से नगर पालिका के प्रतापगढ़ चौक से लेकर जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है. टैंकर में पानी के साथ केमिकल भी मिला हुआ है.
प्रतापगढ़: नगर पालिका हुआ सतर्क, हॉटस्पाट एरिया का हो रहा सैनिटाइजेशन - प्रतापगढ़ नगर पालिका
प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिसर के आसपास हॉटस्पॉट एरिया को सैनिटाइज कराया जा रहा है. कार्यों का निरीक्षण करने समय समय पर अधिकारियों का आवागमन भी हो रहा है.
संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्क हुआ प्रशासन
बता दें कि नगर पालिका परिसर के आसपास कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित मिले थे. जामा मस्जिद को भी सील कर दिया गया था. इसी बाबत गुरूवार को मस्जिद के आसपास के एरिया को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण से बचा जा सके.
प्रतापगढ़ चौक से लेकर हॉटस्पॉट एरिया को जिलाधिकारी रूपेश कुमार व सीएमओ अरविंद दूबे के नेतृत्व में सैनिटाइज कराया जा रहा है. कार्यों का निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों का लगातार आवागमन हो रहा है.