उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: नगर पालिका के बाबू ने घूस लेकर भी नहीं किया काम, जमकर हुआ हंगामा - प्रतापगढ़ नगर पालिका में हंगामा

यूपी के प्रतापगढ़ नगर पालिका में बीते मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. नगर पालिका के बाबू पर 10 हजार रुपये घूस लेने का आरोप है. इसके बाद भी वह काम के एवज में एक व्यक्ति से और पैसों की मांग कर रहा है. इसी वजह से नगर पालिका में हंगामा हुआ.

etv bharat
नगर पालिका.

By

Published : Sep 17, 2020, 12:20 AM IST

प्रतापगढ़: जिले में बुधवार को नगर पालिका में जमकर हंगामा हुआ. दुकान ट्रांसफर के नाम पर 10 हजार की घूस लेने के बाद भी बाबू काम नहीं कर रहा था. बीते मंगलवार को कुछ सभासदों को लेकर पहुंचे लोगों ने पालिका ऑफिस में बाबू को भला-बुरा कहा. इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं. लोगों का कहना था कि बाबू 10 हजार की घूस लेने के बाद भी और पैसों की मांग कर रहा है.

नगर पालिका के बाबू पर घूस लेने का आरोप.

नगर के दहिलामऊ निवासी सुरेश चंद्र यादव के पिता और चाचा ने नगर पालिका से दो दुकानें एलॉट करवाई थीं. दोनों की मौत के बाद दुकानें उनके बेटों के नाम ट्रांसफर होनी थी. इसके लिए नगर पालिका में फीस जमा होती है. परिवार की सहमति के बाद दुकानें ट्रांसफर हो जाती हैं. नगर पालिका के बाबू सुजीत सिंह इस मामले को देख रहे हैं. सुरेश चंद्र यादव का कहना था कि बीती 7 मार्च 2020 को पालिका के बाबू सुजीत को 10 हजार रुपये घूस दिया था. इसके बाद भी वे कई महीनों से लगातार दौड़ा रहे हैं.

मंगलवार को कुछ सभासदों के साथ नगर पालिका पहुंचे सुरेश चंद्र यादव और बाबू के बीच जमकर हंगामा हुआ. सभासद भी पालिका बाबू से नाराज थे. उन्होंने भी विरोध जताया. घंटे भर कार्यालय में हंगामा हुआ. इसके बाद अधिशासी अधिकारी कार्यालय में भी सभासद जुटे रहे. इस दौरान वे बाबुओं पर काम के लिए घूसखोरी का आरोप लगाते रहे. मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मुदित सिंह ने 10 हजार रुपये घूस लेने के आरोप पर कहा कि मामले में जांच की जाएगी. आगर पैसा लेने की बात सही निकली तो कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details