प्रतापगढ़: जिले के कुण्डा और बाबागंज विधानसभा में कौशांबी सांसद ने लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लापरवाही के चलते अब जन जागरूकता के लिए गांव-गांव गाड़ियां घूमेंगी और लोगों से घरों में रहने की अपील करेंगी.
कौशांबी लोकसभा के अंतर्गत प्रतापगढ़ जिले से जुड़ी दो विधानसभा कुण्डा और बाबागंज आती हैं. गुरुवार को कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने लॉकडाउन को पूरी तरह से अमल में लाने के लिए कुण्डा और बाबागंज में दो गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया.