प्रतापगढ़:कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर रविवार को कुंडा और बाबागंज विधानसभा सीट के विभिन्न गांवों में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिले के कुंडा और बाबागंज सीट पर कमल खिलने जा रहा है. मीडिया से बातचीत में विनोद सोनकर ने कहा कि 30 वर्ष से दोनों विधानसभा सीट पर जिनका कब्जा है उन्होंने विकास कार्य के नाम पर अभी तक कुछ नहीं किया.
कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर रविवार को कुंडा और बाबागंज विधानसभा सीट के विभिन्न गांवों में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से जनसंपर्क किया. मीडिया से बातचीत में विनोद सोनकर ने कहा कि 30 वर्ष से दोनों विधानसभा सीट पर जिन का कब्जा है उन्होंने विकास कार्य के नाम पर अभी तक कुछ नहीं किया. इससे बेहाल जनता कमल खिलाने की तैयारी कर रही है.
कौशांबी के भाजपा सांसद विनोद सोनकर इन दोनों विधानसभा सीट के विभिन्न गांवों में डर की वजह से कार्यकर्ता भाजपा के समर्थन में उतरने से कभी कतराया करते थे. लेकिन, इस समय योगी और मोदी के नेतृत्व की सरकार को देखकर पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर उम्मीदवारों के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'तू गुंडई से वोट डलवा रहा है' कहकर बसपा प्रत्याशी ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट को जड़ा तमाचा, जानिए फिर क्या हुआ?
बता दें कि विनोद सोनकर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. कुंडा और बाबागंज विधानसभा सीट उनके संसदीय क्षेत्र कौशांबी में समाहित है. दोनों विधानसभा सीट के विभिन्न गांवों में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में सांसद विनोद सोनकर लगातार जन संपर्क कर रहे हैं. भाजपा सांसद विनोद सोनकर के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी जनसंपर्क अभियान में साथ चल रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप