प्रतापगढ़ः भारत चीन सीमा विवाद को लेकर प्रमोद तिवारी ने सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि G 20 समिट के दौरान हुई मुलाकात में इस मामले में क्यों नहीं उठाया. सेना की तारीफ करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारी सेना के शौर्य व साहस के आगे चीन टिक नहीं पायेगा. हमें राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखानी चाहिए. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी सांसद आज रामपुर खास विधानसभा इलाके में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि भारत जब एक होता है तो मजबूत होता है, जब बंट जाता है तो छोटे-छोटे लुटेरे हिंदुस्तान लूट कर चले जाते हैं. इसलिए पूरा हिंदुस्तान राहुल गांधी के आवाज को सुना और समझा है. पूरा देश भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर रहा है. भारत की सीमाओं के अतिक्रमण का मामला राज्यसभा में भी उठाया था. भारत और चीन सीमा का विवाद वर्चुअल लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ है. जिस तरह से सेना के जवानों ने उनको पीछे किया है. जवानों के बहादुरी और उनके सौर्य पर मुझे गर्व है.