प्रतापगढ़: जिले के पट्टी कोतवाली अन्तर्गत गोविंदपुर गांव में बीते 22 मई को दो वर्गों में संघर्ष हो गया था. इस दौरान एक पक्ष द्वारा कुछ घरों में आग लगा दी गई थी, जिसमें तीन जानवर झुलस गए थे. इसके साथ ही कुछ लोगों को चोटें भी आईं थी. जिले में हुए इस जातीय संघर्ष को लेकर प्रदेश की राजनीति भी गरमा गई है. अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता भी इस गांव में पीड़ितों से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी भारी दल बल के साथ प्रतापगढ़ पहुंचीं और ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान उनके सामने ही यूपी के कैबिनेट मंत्री पट्टी विधायक मोती सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.
गोविंदपुर पहुंची अनुप्रिया पटेल
जिले के पट्टी सर्किल के धुई-गोविन्दपुर गांव में ब्राह्मण और कुर्मी बिरादरी में जमकर बवाल हुआ था. मामले में पीड़ित पक्ष कुर्मी बिरादरी के थे. घटना के बाद तमाम राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा बना लिया. सपा कांग्रेस, अपना दल, सुहेलदेव पार्टी समेत तमाम दलों ने अपने प्रनिधिमंडल भेजकर इस मामले को लेकर राजनीति शुरू कर दी है. शुक्रवार को अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल भी पीड़ितों से मिलने पहुंची.