प्रतापगढ़:जनपद नगर कोतवाली के 'पूरे पितई' में बन्दरों ने दो युवकों पर हमला कर दिया. खुद को बचाने के चक्कर में दोनों युवक छत से नीचें कुद गए, जिससे एक युवक के दोनों पैर टूट गए तो वहीं दूसरे युवक का एक पैर टूट गया है.
बंदरों के हमले से घबराए दो युवकों ने छत से लगाई छलांग
ननिहाल आये वीर विक्रम और अनिल कुमार देर शाम छत पर बैठ कर बाते कर रहे थे. इस दौरान बंदरों का झुंड आ धमका और अचानक युवकों पर हमला बोल दिया. इस अप्रत्याशित हमले से घबराए दोनों युवकों ने बचने के लिए छत से छलांग लगा दी. नीचे गिरते ही वीर विक्रम की एक टांग टूट गई तो वहीं अनिल की दोनों टांग टूट गई. बन्दरों ने छत से नीचे कूदकर वीर विक्रम के हाथ में भी काट लिया.
दो युवकों ने छत से लगाई छलांग इतना ही नहीं वृद्ध महिला ने नातियों को बचाने के लिए बन्दरों को भगाने की कोशिश की तो बंदर वृद्ध महिला को घसीटने लगे और उसके हांथ में काट लिया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बंदर वहां से रफू-चक्कर हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़: बड़ी लचर है यूपी की शिक्षा व्यवस्था, पांच कक्षाएं और शिक्षक एक