प्रतापगढ़: कंधई थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस घटना को लेकर सोमवार की रात घंटों पंचायत करती रही. मामला नहीं सुलझने पर देर रात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है.
कंधई थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी रविवार की रात घर में सो रही थी. उसके परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदारी में गए हुए थे. किशोरी का आरोप है कि रात को पड़ोस का युवक छत के रास्ते से उसके घर में घुस गया. युवक ने जबरन किशोरी का मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. किशोरी के शोर मचाने पर युवक भागने लगा. इस बीच मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
सूचना मिलते ही सोमवार को परिजन भी घर पहुंच गए. परिजन पीड़ित किशोरी को लेकर कंधई थाने पहुंचे. कंधई पुलिस को मामले की जानकारी देने के साथ ही आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी गई. जानकारी मिलने पर दूसरे पक्ष से भी लोग थाने में पहुंच गए. पुलिस ने पहले मामले में जांच की बात कही और दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की. सोमवार की शाम घंटों दोनों पक्षों में समझौते को लेकर पंचायत चलती रही.