उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में युवती से दुष्कर्म: रात भर शादी के लिए बैठी पंचायत, आरोपी ने किया इनकार - pratapgarh latest news

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार की शाम घर से बाहर शौच के लिए गई युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित पक्ष ने आरोपी पक्ष के युवक के सामने पंचायत में शादी का प्रस्ताव रखा, जिसको आरोपित ने ठुकरा दिया. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

pratapgarh news
मान्धाता थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म.

By

Published : Sep 19, 2020, 1:50 AM IST

प्रतापगढ़: मान्धाता थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम घर से बाहर गई युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद हंगामा खड़ा हो गया. युवती के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर रात भर पंचायत होती रही. दोनों पक्ष के लोग बाद में शादी के लिए राजी हो गए, लेकिन गुरुवार की सुबह बात बिगड़ गई. आरोपी पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं आरोपी युवक फरार हो गया.

दरअसल, मान्धाता थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की युवती बुधवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर गई थी. उसी दौरान गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी युवक ने राज खोलने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी, लेकिन युवती ने घर आकर आपबीती परिजनों को बता दी. इसके बाद पीड़िता के परिवार वाले आरोपी युवक के घर पहुंच गए. रात भर दोनों पक्षों के बीच पंचायत होती रही. बाद में आरोपी युवक के परिजन शादी के लिए राजी हो गए.

सूचना मिलने पर डायल 112 के सिपाही और चौकी प्रभारी देलहुपुर मौके पर पहुंच गए. पंचायत के दौरान तय हुआ कि दोनों की शादी करा दी जाएगी, लेकिन गुरुवार को दुष्कर्म के आरोपित ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया. इस पर घर से लेकर थाने तक पूरे दिन पंचायत चली, जो बेनतीजा रही. पुलिस ने आरोपी अतीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मांधाता थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि आरोपी अतीक फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. पीड़िता को शुक्रवार सुबह मेडिकल के लिए भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details