प्रतापगढ़: जिले में भाजपा के 19 मंडल अध्यक्षों के सहयोग से 712 'मोदी टिफिन' और 188 'नमो किट' का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है. इसके अलावा 300 से 400 मास्क का वितरण हर दिन किया जा रहा है. भाजपा के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ल और जिला संयोजक आईटी विभाग अभिषेक वैश्य ने बताया कि यह अभियान लॉकडाउन के दौरान चलता रहेगा.
अभियान को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने संगठन के सभी साथियों का सहयोग भी मांगा है. उनका कहना है कि लगातार लोग आगे आ रहे हैं, जिससे लोगों की मदद करने में दिक्कत नहीं हो रही. ऐसे में जब तक लॉकडाउन है उस समय तक गरीबों को भोजन मिलता रहेगा. किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. पार्टी के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व से जो भी आदेश मिल रहा है उसे पूरा किया जा रहा है.
हर दिन किया जा रहा टिफिन का वितरण. भाजपा मीडिया प्रभारी का कहना है कि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक भाजपा द्वारा दिये गए हेल्प लाइन नंबर पर मोदी टिफिन और मोदी किट के लिए कॉल कर सकते हैं. मोदी टिफिन एवं कोरोना हेल्प सेंटर भाजपा प्रतापगढ़ का दो हेल्प लाइन नंबर- राघवेंद्र शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी भाजपा- 79056 90985, अभिषेक वैश्य जिला संयोजक आई.टी. भाजपा-7007500259 है.
प्रतापगढ में भाजपा की टीम द्वारा लगातार जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हो या बड़े कार्यकर्ता सभी लगे हुए हैं. ऐसे में पीएम मोदी की मुहिम को लेकर भाजपा नेताओं के कार्य को जगह-जगह सराहना भी मिल रही है. जिलाध्यक्ष भाजपा हरिओम पांडेय इस पूरी व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे हैं. वह पार्टी की पूरी टीम को आवश्यक सामग्री और किट लेकर तमाम क्षेत्रो में भेजने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-जानें क्यों प्रतापगढ़ में जामा मस्जिद को किया गया सील