उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खेलते समय बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल

प्रतापगढ़ में खेलते समय चार साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फट गया. हथेली पर मोबाइल फटने से डॉक्टर हाथ काटने की सलाह दे रहे हैं. इस घटना से बच्चे के परिजन दुख और संताप से घिर गए हैं. कृपया आप भी मोबाइल को खिलौना समझने की भूल न करें.

By

Published : Mar 31, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल
बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल

प्रतापगढ़: बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल. अंतु थाना के बंडा गांव में ये हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने घर पर खेल रहा था. चार साल का बच्चा अपने घर में छोटे मोबाइल से खेल रहा था तभी हथेली पर मोबाइल ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की आवाज सुनकर घरवाले भागते हुए मासूम के पास पहुंचे तो बच्चे को खून से लथपथ पाया.आनन फानन में घायल बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उसके हाथ को काटना पड़ेगा. घायल रवि को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. राजित राम मौर्य के चार साल के बेट रवि के साथ ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद से परिजन दुख और संताप से घिर गए हैं. इस हादसे ने ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज के समय में खिलौना बन चुका मोबाइल किसी घातक बम से कम नहीं है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details