उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC विद्यासागर सोनकर ने आम बजट को बताया ऐतिहासिक, गिनाई विशेषताएं

प्रतापगढ़ में भाजपा ने आम बजट को लेकर जिला संगोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान एमएलसी विद्यासागर सोनकर ने आम बजट को लोक कल्याणकारी बताया.

जिला संगोष्ठी का आयोजन.
जिला संगोष्ठी का आयोजन.

By

Published : Feb 14, 2021, 8:44 AM IST

प्रतापगढ़ :भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट के लिए जिला संगोष्ठी का आयोजन नगर स्थित लीला पैलेस में भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र की अध्यक्षता एवं महामंत्री अशोक मिश्र के संचालन में आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने संसद में पेश आम बजट को लोक कल्याणकारी बताते हुए कहा कि इसमें भारत के बुनियादी विकास की सभी योजनाओं को शामिल किया गया है.

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी मोदी सरकार ने इस बजट में सभी पहलुओं को छूते हुए श्रमिक, खेती-किसानी, वरिष्ठ नागरिक, बिजली, पानी, बुनियादी विकास, रोजगार, लघु और बड़े उद्योग इत्यादि सभी क्षेत्रों की मजबूती के साथ विकास पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बजट के प्रावधान में लोककल्याण की भावना साफ तौर पर दिखती है, जिसमें भारत के बुनियादी विकास की सभी योजनाओं को विशेष तौर पर समाहित किया गया है, जिनके लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि बजट से हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है.

वहीं जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी ने कहा कि इस ऐतिहसिक बजट को गावं गलियों तक पहुंचाने की जरूरत है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के ढांचे को मजबूत करने पर जोर देने सहित कर क्षेत्र में पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत की संकल्पना को मजबूती प्रदान की गई है.

इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गणेश नारायण मिश्र, ओम प्रकाश त्रिपाठी, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, राजेश सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, पूर्व राज्य मंत्री अवधेश मिश्र, जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. इस दौरान अनुराग मिश्र, संतोष मिश्रा, मीडिया प्रभारी राघवेंद्र नाथ शुक्ला, भुवनू सिंह, पप्पन सिंह, टिशू शुक्ला, सुरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष जेठवारा संजय मिश्रा, रामासरे पाल, अशोक सरोज पवन गौतमजी आदि लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details