उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां विधायक के दबंग शिक्षक भाई ने कम्प्यूटर को पीटा

प्रतापगढ़ जिले में भाजपा के रानीगंज विधायक के शिक्षक भाई की गुंडई को लेकर बेसिक शिक्षा महकमे में आक्रोश है. विधायक के शिक्षक भाई की गुंडई का मामला शासन ने संज्ञान में लिया है. बेसिक शिक्षा विभाग ने दबंग शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

दबंग शिक्षक
दबंग शिक्षक

By

Published : Dec 17, 2020, 7:42 PM IST

प्रतापगढ़ : जिले में विधायक के भाई की करतूत की वजह से लोगों में आक्रोश है. हरिओम मिश्रा रानीगंज बीआरसी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात हैं. मंगलवार दोपहर रानीगंज विधायक धीरज ओझा के शिक्षक भाई अमित ओझा ने बीआरसी कार्यालय में घुसकर कम्प्यूटर ऑपरेटर हरिओम मिश्रा की जमकर पिटाई कर दी. विधायक के भाई की पिटाई से कम्प्यूटर ऑपरेटर बुरी तरह घायल हो गया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

बीएसए ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

विधायक के शिक्षक भाई अमित ओझा ने कम्प्यूटर ऑपरेटर से मानव संपदा में अभिलेखों की फीडिंग करने के लिए एक महिला की सिफ़ारिश की थी. वहीं फीडिंग का काम नहीं होने पर विधायक का दबंग भाई कम्प्यूटर ऑपरेटर पर भड़क गया. बीआरसी ऑफिस में पहुंच कर मंगलवार दोपहर कम्प्यूटर ऑपरेटर की लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. मामला विधायक के भाई से जुड़ा होने के कारण कोई भी अफसर एक्शन की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. लेकिन शासन के द्वारा मामले का संज्ञान लेते ही अफसरों को जमकर फटकार लगी और अब अफसरों ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. दबंग विधायक के भाई की पिटाई से कम्प्यूटर ऑपरेटर अभी भी खौफ में हैं. बीएसए अशोक कुमार सिंह ने मामले में कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं की गई है.


विधायक ने विपक्ष पर साजिश का आरोप लगाया

वहीं इस मामले में रानीगंज के विधायक धीरज ओझा का आरोप है कि यह कुछ भूमाफिया और स्थानीय नेताओं की चाल है. यह सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मंगलवार को लालगंज में एक कार्यक्रम में वह अपने भाइयों के साथ मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details