प्रतापगढ़: जिले के लालगंज कोतवाली अंतर्गत हंडौर पिपरहन गांव में 29 तारीख की सुबह खेत में पानी भरने लिए सुबह जाते समय बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई थी. इस दंपति के पांच बच्चे हैं, जो उनकी मौत के बाद बेसहारा हो गये. मृतक दंपति के बेसहारा बच्चों की मदद के लिए बिजली विभाग ने चार लाख रुपये का मुआवजा दिया. विश्वनाथगंज विधायक आर के वर्मा ने बच्चों को ये चेक सौंपा.
इसे भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में आग लगने से 4 माह की मासूम की मौत
प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना अंतर्गत हंडौर पिपरहन गांव में 29 मार्च की सुबह पति-पत्नी दोनों खेत में पानी भरने के लिए जा रहे थे. इस दौरान हाईटेंशन का तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया, जिससे दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद दंपति के बेसहारा बच्चों की मदद के लिए बिजली विभाग ने चार लाख रुपये का मुआवजा दिया. स्थानीय विधायक आरके वर्मा ने बिजली विभाग के एसडीओ और जेई की मौजूदगी में ये चेक मृतक दंपति के बच्चों को सौंपा. इस मौके पर विधायक आर के वर्मा ने कहा कि यह घटना हृदय विदारक हैं.
गांव के रहने वाले पति-पत्नी जिनकी उम्र 35 से 40 साल के करीब थी अपने सब्जी के खेत में सिंचाई के लिए पानी भरने जा रही थे. इस दौरान रास्ते में टूट कर गिरे बिजली के हाईटेंशन तार के चपेट में आ गये. मृतक अपने पीछे पांच छोटे-छोटे बच्चे छोड़ गये हैं. जिसमें चार बेटियां और एक शामिल हैं.