प्रतापगढ़: विधायक के प्रतिनिधि ने लॉकडाउन के दौरान बांटा राशन - राशन वितरण
प्रतापगढ़ जिले में कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते विधायक राजकुमार पाल के प्रतिनिधि अशोक पाल ने गरीब, असहाय लोगों को निशुल्क राशन वितरित किया. इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को राशन वितरण किया और उनका हाल भी जाना.
प्रतापगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन, समाजसेवी संस्था और कुछ लोगों की तरफ से निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में भाजपा अपना दल के विधायक राजकुमार पाल के प्रतिनिधि अशोक पाल ने लॉकडाउन के दौरान घर-घर जाकर नि:शुल्क राशन वितरण किया.
कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन घोषित है. इस बीच प्रशासन की तरफ से गरीब असहाय लोगों के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है. पुलिस लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. इसी बीच 24 घंटे अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे पुलिसकर्मियों को विधायक राजकुमार के प्रतिनिधि अशोक पाल ने चाय वितरित की. इस दौरान उनके साथ कुंदन पाल भी मौजूद रहे.