प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने हाथरस मामले में ट्वीट किया है. उन्होंने हाथरस गैंगरेप केस में ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि हाथरस कांड में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है. उन्होंने लिखा है कि इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन ने असंवेदनशीलता बरती, लेकिन अब समय के साथ सच्चाई भी सामने आएगी.
CBI जांच के आदेश से कई लोगों के पेट में दर्द: राजा भैया - विधायक राजा भैया
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने हाथरस गैंगरेप केस में ट्वीट कर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा है कि हाथरस कांड में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद कई लोगों के पेट में दर्द शुरू हो गया है.
![CBI जांच के आदेश से कई लोगों के पेट में दर्द: राजा भैया mla raja bhaiya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9046651-thumbnail-3x2-im.jpg)
कुंडा के निर्दलीय विधायक यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह ने हाथरस केस में सीबीआई जांच के आदेश के बाद कुछ और ही इशारा किया है. इस ट्वीट के बाद से एक बात तो साफ है कि राजा भैया ने सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत किया है. इस मामले पर ट्वीट कर विपक्ष पर निशाना भी साधा है.
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद राज्य सरकार ने हाथरस मामले की जांच के लिए सीबीआई की सिफारिश की है. मुख्यमंत्री ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की संस्तुति कर रही है. इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं.