उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव गिरफ्तार, मारपीट के मामले में चल रहे थे फरार

प्रतापगढ़ में समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है. वह राजा भैया के खिलाफ कुंडा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं.

समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव
समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 5:06 PM IST


प्रतापगढ़: कुंडा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सपा नेता गुलशन यादव को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. कुंडा पुलिस ने सपा नेता को प्रयागराज से गिरफ्तार कर जिला न्यायालय प्रतापगढ़ में पेश किया. जहां सपा नेता को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेशकर जेल भेज दिया.


कई मामले में फरार चल रहे थे गुलशन यादव
बता दें कि सहिबापुर गांव के विजय प्रताप सिंह से चुनाव में मारपीट और छिनौती मामले में सपा नेता गुलशन यादव फरार चल रहे थे. इसी मामले में मंगलवार की सुबह कुंडा पुलिस ने गुलशन यादव को प्रयागराज के कर्नलगंज से गिरफ्तार कर लिया. सपा नेता समेत 6 लोगों के खिलाफ विजय सिंह ने चोरी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस विवेचना में घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और डैकेती का आरोप सामने आया था. इसके अलावा कई अन्य मामलों में भी गुलशल यादव वांटेड चल रहे थे. इस मामले में गुलशन यादव के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था.

राजा भैया के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
सपा नेता गुलशन यादव 392, 395, 452, 323, 504, 506 समेज कई अन्य धाराओं में वांछित चल रहे थे. जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर दर्जन भर गाड़ियों के काफिले के साथ जिला अदालत प्रतापगढ़ पहुंची थी. सपा नेता पर प्रतापगढ़ में करीब 33 मामले दर्ज हैं. सपा नेता पर 2022 के विधानसभा चुनाव में कुंडा सीट से राजा भैया के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. इस चुनाव में उन्हें को हार का मुंह देखना पड़ा था.

राजा भैया के करीबी थे गुलशन यादव
बता दें कि कभी गुलशन यादव की गिनती राजा भैया के करीबियों में होती थी. वह कुंडा नगर पंचायत से 2 बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इनके खिलाफ कुंडा कोतवाली में क्रिमिनल हिस्ट्रीशीट खुली है. वहीं, उनके बड़े भाई छविनाथ यादव पहले से ही जेल में बंद हैं. मौजूदा समय में गुलशन यादव अपने भाई के जेल जाने के बाद सपा प्रतापगढ़ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हैं. बीते कुछ सालों में गुलशन यादव और उनके भाई छविनाथ यादव कई बार जेल जा चुके हैं.

जेल में बंद रहते पत्नी को जिताया था चुनाव
गुलशन यादव ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत राजा भैया के साथ की थी. साल 2011 में वो कुंडा नगर पंचायत के अध्यक्ष बने. साल 2017 में भी उन्होंने जेल में रहते हुए राजा भैया के उम्मीदवार के खिलाफ अपने पत्नी को चुनाव जिता दिया. हालांकि साल 2013 में डीएसपी जिया-उल-हक की हत्या मामले में राजा भैया और गुलशन दोनों सह-आरोपी रहे.

भाई छविनाथ यादव भी जेल में हैं बंद
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान मारपीट के मामले में गुलशन यादव के बड़े भाई छविनाथ यादव जेल में बंद हैं. प्रतापगढ़ की संग्रामगढ़ पुलिस ने छविनाथ यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसको लेकर छविनाथ ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने वारंट पर स्टे देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने सपा जिला अध्यक्ष पर दर्ज 44 मुकदमों को आधार मनाते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी. फिलहाल छविनाथ कौशांबी जिला में जेल में बंद हैं.

यह भी पढे़ं- सपा नेता और पूर्व विधायक रामपाल यादव का निधन, मिनी अखिलेश के नाम से थे मशहूर

यह भी पढे़ं-रोचक होता जा रहा है घोसी विधानसभा सीट का उपचुनाव, भाजपा के खिलाफ सपा के साथ एकजुट हुआ विपक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details