प्रतापगढ़: शनिवार को सदर विधायक राजकुमार पाल ने नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और लगन से पार्टी के लिए दिन रात एक करने के लिए सम्मानित किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ.
प्रतापगढ़: विधायक ने नगर पंचायत कार्यालय का किया उद्घाटन - nagar panchayat office in pratapgarh
यूपी के प्रतापगढ़ में शनिवार को नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया.
नगर पंचायत कार्यालय के उद्घाटन के दौरान विधायक राजकुमार पाल, ईओ सुशील कुमार सहित अन्य बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद रहे. इनमें बीजेपी के जिलामंत्री राम आसरे पाल, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला, मंडल अध्यक्ष लवलेन्द्र मिश्र, विहिप के पूर्व मंत्री मनोज मिश्र, अशोक पाल आदि उपस्थिति थे. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मॉडल नगर पंचायत का दर्जा कोहड़ौर को मिलेगा. इससे स्थानीय लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा.
ये भी पढ़ें:प्रतापगढ़: बिना मास्क लगाए सड़क पर चलना पड़ा भारी, प्रशासन ने लगाया जुर्माना