उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारा चाकू, जांच में जुटी पुलिस - बाइक सवार युवक को मारा चाकू

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में ससुराल जा रहे युवक को बेखौफ बदमाशों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.  जानकारी पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारा चाकू
बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारा चाकू

By

Published : Jul 25, 2021, 4:21 AM IST

प्रतापगढ़:जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर छैवा पुल पर बेखौफ बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से वार किया. घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. बदमाशों द्वारा किए गए जानलेवा हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंचे रिश्तेदारों ने बेहोशी की हालत में युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

दरअसल, जिले के थाना कोतवाली नगर के गांव मुल्लापुर का रहने वाला मो.हसीब पुत्र हमीदउल्ला शनिवार रात लगभग 9 बजे मोटर साइकिल से अपनी ससुराल गांव, छैवा पूरे मोहन, थाना कोतवाली नगर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में छैवा पुल के पास अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और चाकू मारकर घायल कर दिया. इस हमले में हसीब गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर पहुंचे रिश्तेदारों ने बेहोशी की हालत में हसीब को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में शुरू की.

पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया, जहां से चिकित्सकों द्वारा उन्हें बेहतर उपचार हेतु एसआरएन, प्रयागराज रेफर किया गया है. अब तक की जांच में लूट-पाट की बात प्रकाश में नहीं आई है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-देर रात 17 DSP हुए इधर-उधर, जानिए किसे मिली कहां तैनाती

ABOUT THE AUTHOR

...view details