उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने 2 चौकीदारों पर किया हमला, 1 की मौत - Additional SP Surendra Dwivedi

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में अज्ञात बदमाशों ने सीमेंट पाइप की फैक्ट्री पर तैनात 2 चौकीदारों पर हमला कर दिया. जिसमें एक चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे चौकीदार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Mar 19, 2021, 11:54 AM IST

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत गोड़े में दो चौकीदारों पर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया. जिसमें एक चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

जानकारी देते एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी.

दोनों चौकीदार जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत गोड़े सीमेंट पाइप की फैक्ट्री की रखवाली कर रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से सीमेंट पाइप की फैक्ट्री में घुस गए और चौकीदारों पर हमला बोल दिया. थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम गोड़े के पास एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि ग्राम गोड़े के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने केदारनाथ गुप्ता की पाइप बनाने की फैक्ट्री जो पिछले 10 से बंद थी. जिसकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी लगे हुए थे.

एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि चोरी के इरादे से अज्ञात बदमाशों ने चौकीदारों पर लाठी-डंडों से हमला किया. जिसमें एक चौकीदार की मौत हो गई. वहीं दूसरा चौकीदार घायल हो गया. जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढे़ं-चुनावी रंजिश में अराजकतत्वों ने निवर्तमान प्रधान के गाड़ियों में लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details