प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत गोड़े में दो चौकीदारों पर अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया. जिसमें एक चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.
दोनों चौकीदार जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत गोड़े सीमेंट पाइप की फैक्ट्री की रखवाली कर रहे थे. इस दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से सीमेंट पाइप की फैक्ट्री में घुस गए और चौकीदारों पर हमला बोल दिया. थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम गोड़े के पास एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि ग्राम गोड़े के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने केदारनाथ गुप्ता की पाइप बनाने की फैक्ट्री जो पिछले 10 से बंद थी. जिसकी सुरक्षा के लिए दो सुरक्षाकर्मी लगे हुए थे.