प्रतापगढ़: जिले के पट्टी थाना अन्तर्गत बीवीपुर बारडीह गांव मे बेखौफ लुटेरों ने चिकित्सक की पत्नी को घर में बंधक बनाकर लूटपाट की. लुटेरे चार लाख की नगदी समेत लाखों के जेवरात भी उठा ले गए. एक ओर जहां एसएसपी शिव हरी मीणा देर रात्रि में खुद खड़े होकर बॉर्डर और शहर के आसपास चेकिंग करते हैं, उसके बाद भी चोर चोरी करके पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहे हैं.
प्रतापगढ़ में डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर लूट - डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर लूट
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में लुटेरों ने डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की. लुटेरों ने घर में रखे जेवर और नगदी लूटकर फरार हो गए.
घटना की जानकारी होते ही पट्टी कोतवाली पुलिस, क्षेत्राधिकारी समेत एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे. लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एडिशनल एसपी सुरेंद्र द्विवेदी का कहना है कि पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है, जल्द से जल्द लुटेरे और चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं डॉक्टर का कहना है कि नौ बजे के आसपास मेरे पास फोन आया कि चोर घर में घुस आए हैं और लूटपाट कर रहे हैं, जब मैं आया तो मेरी पत्नी आंगन में पड़ी हुई थी और मुझे बताया कि तीन लोग घर में घुसे थे. चोरों ने लाखों के जेवर समेत नगदी लूटकर फरार हो गए.