प्रतापगढ़:जिले की लालगंज कोतवाली के बाबूतारा गांव में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने धावा बोल दिया. पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों की गोली लगने से दो सिपाही घायल हो गए हैं. बता दें कि सिपाही सत्यम, राम सिंह के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद आनन फानन में घायल सिपाहियों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. बीती रात का मामला बताया जा रहा है. स्वाट टीम के पहुंचने पर बवाल हुआ है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की लालगंज कोतवाली अंतर्गत बाबू तारा गांव में स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बाबू तारा गांव में कुछ अपराधी किस्म के लोग एक खंडहर घर में बैठे हुए हैं. स्वाट टीम ने जब खंडहर घर में छापेमारी करने पहुंची तो पुलिस को आता देख बदमाश पुलिस के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसमें बदमाशों की फायरिंग में दो सिपाही के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है. उसका इलाज प्रयागराज की एक हॉस्पिटल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें-आरएस कुशवाहा ने की साइकिल की सवारी, अब क्या करेगी बसपा बेचारी !
बता दें कि प्रतापगढ़ जिले की लालगंज कोतवाली अंतर्गत बाबू तारा गांव में बीती रात स्वाट टीम को सूचना मिली की बाबू तारा गांव में एक खंडहर मकान में चार पांच लोग बैठे हुए हैं. तभी स्वाट टीम ने बाबू तारा गांव पहुंती तो स्वाट टीम को देख बदमाशों ने गोली चलानी शुरु कर दी. जिसमें दो सिपाही सत्यम और राम सिंह के पैर में गोली लग गई. जहां, पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगने की सूचना प्राप्त हो रही है. वहीं जब दो सिपाहियों की गोली लगने की सूचना पुलिस महकमे को मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में भारी पुलिस बल लालगंज कोतवाली के बाबू तारा गांव में पहुंची, मगर तक तक बदमाश मौके से फरार हो गए थे. आनन-फानन में पुलिस वालों ने दोनों सिपाहियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
गोली लगने से दो सिपाही घायल यह भी पढ़ें- विधानसभा उपाध्यक्ष: सपा प्रत्याशी नरेंद्र वर्मा और बागी विधायक नितिन अग्रवाल ने किया नामांकन
इस मामले में फोन पर एडिशनल एसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बाबू तारा गांव में 4 से 5 आरोपी बदमाश छुपे हुए हैं. जिनको पकड़ने के लिए पहुंची स्वाट टीम पर बदमाशों ने गोली चला दी, बदमाशों की गोली से दो सिपाही घायल हुए हैं जहां दोनों सिपाहियों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को भी गोली लगी है. जिसका इलाज प्रयागराज की हॉस्पिटल में चल रहा है.