उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर बोला हमला, घायल - मांधाता बाजार

प्रतापगढ़ जिले में पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक की पिटाई कर दी. युवक मांधाता बाजार में हार्डवेयर की दुकान पर सामान लेने जा रहा था. इस दौरान बाइक पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक पर हमला बोल दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल.
घायल.

By

Published : May 26, 2021, 11:33 AM IST

प्रतापगढ़: जिले के मांधाता थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर हमला बोल दिया. इस दौरान अवैध असलाह के बट और बेल्ट से युवक की पिटाई की गई. जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया.

बताया जा रहा है कि युवक मांधाता बाजार में हार्डवेयर की दुकान पर सामान लेने जा रहा था. इस दौरान बाइक पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक पर हमला बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. थाने पहुंचकर पीड़ित परिजन ने घटना की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने कहा कि युवक को असलहे की बट से नहीं मारा गया. पुलिस के बयान से नाराज परिजन एसपी कार्यालय में ही घायल अवस्था में युवक को फर्श पर लिटा दिया और न्याय की गुहार लगाने लगे.

घटना की जानकारी पर सीओ अभय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर युवक का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें-मंदिर के पुजारी की बेरहमी से हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details