प्रतापगढ़: जिले के मांधाता थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर हमला बोल दिया. इस दौरान अवैध असलाह के बट और बेल्ट से युवक की पिटाई की गई. जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि युवक मांधाता बाजार में हार्डवेयर की दुकान पर सामान लेने जा रहा था. इस दौरान बाइक पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक पर हमला बोल दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. थाने पहुंचकर पीड़ित परिजन ने घटना की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने कहा कि युवक को असलहे की बट से नहीं मारा गया. पुलिस के बयान से नाराज परिजन एसपी कार्यालय में ही घायल अवस्था में युवक को फर्श पर लिटा दिया और न्याय की गुहार लगाने लगे.