प्रतापगढ़ः जिले के रानीगज थाना क्षेत्र के कसेरुआ गांव के रहने वाले पत्रकार सचिन पाल घर से किसी काम से दुर्गागंज बाजार गए थे. वहीं पर पीछे से आकर दबंगो ने उनके सिर पर ईंट और असलहे की बट से हमला कर दिया. हमले में पत्रकार सचिन पाल गम्भीर रूप से घायल हो गये. आस-पास के लोगों के इकठ्ठा होने पर आरोपी भाग निकले.
प्रतापगढ़ः दबंगो ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, घायल - क्राइम समाचार
यूपी के प्रतापगढ़ में दबंगों ने एक पत्रकार पर हमला कर दिया. इस हमले में पत्रकार सचिन पाल गम्भीर रूप से घायल हो गये. पीड़ित पत्रकार के परिजनों ने इस मामले पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
पत्रकार पर जानलेवा हमला.
घटना की स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुची पुलिस ने घायल पत्रकार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया. यहां इलाज कर रहे डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया. पीड़ित पत्रकार के परिजनों ने थाने में तहरीर दी और पुलिस NCR दर्ज कर जांच कर रही.
इसे भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में दिखा तेंदुए का आतंक, दहशत में लोग
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST