प्रतापगढ़ः जिले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बाघराय थाना क्षेत्र में आठ वार्षिय बच्ची के साथ एक नाबालिग युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोप है कि दुष्कर्म करने के बाद आरोपी नाबालिग को खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.
दरअसल, रविवार की दोपहर बाघराय कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आठ साल मासूम बच्ची घर के पास झूला-झूल रही थी. तभी पड़ोस में अपने मामा के घर रहने वाला नाबालिग किशोर उसे बहला-फुसलाकर अपने मामा के घर ले गया. जहां आरोपी ने मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला. जानकारी होने पर परिजन बच्ची के पास पहुंचे तो वह खुन से लथपथ थी. तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई.