प्रतापगढ़: जनपद में कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. यहां गांव के ही दो युवकों पर छात्रा के साथ 30 जनवरी को सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. फिलहाल शनिवार को मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने बताया कि 30 जनवरी को उसकी मां बकरी चराने गई थी और घर पर कोई नहीं था. इसी बीच गांव के ही दो युवक घर पर आए और जबरदस्ती मुंह दबाकर उसे एक घर के पास खंडहर में लेकर चले गए. जहां दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ गलत काम किया. पीड़िता ने बताया कि जब आरोपियों ने देखा कि उसकी मां आ रही है तो वह छोड़कर मौके से फरार हो गए. लेकिन इस दौरान मां ने उन्हें भागते हुए देख लिया. जिसके बाद मां उसे सीधे लीलापुर थाने ले आई.