प्रतापगढ़: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला इस समय जिले के दौरे पर हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए अगर किसी ने सबसे अधिक कार्य किया है तो वह मोदी सरकार है. अब सभी प्रकार के श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के बाद सारे काम मिलेंगे.
जिले के सर्किट हाउस में मंगलवार को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने बताया कि जन जागरूकता के बाद ही सरकार की योजनाओं का सही लाभ सही व्यक्तियों को मिल सकेगा. श्रम विभाग के अधिकारी ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर श्रमिकों का पंजीयन करेंगे. लोग स्वयं पंजीकरण कराएं और जो पात्र न हो वह दूसरे को जागरूक कर पंजीयन कराए. श्रम विभाग शादी अनुदान, बीमारी के लिए अनुदान सहित बहुत सारी योजनाएं चला रहा है. इससे जुड़कर श्रमिक अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं.