उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिकों के लिए मोदी सरकार ने किया सबसे अधिक काम: राज्यमंत्री सुनील भराला

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला इस समय प्रतापगढ़ के दौरे पर हैं. जिले के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए अगर किसी ने सबसे अधिक कार्य किया है तो वह मोदी सरकार है.

राज्यमंत्री सुनील भराला.
राज्यमंत्री सुनील भराला.

By

Published : Oct 7, 2020, 9:47 PM IST

प्रतापगढ़: दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला इस समय जिले के दौरे पर हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए अगर किसी ने सबसे अधिक कार्य किया है तो वह मोदी सरकार है. अब सभी प्रकार के श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के बाद सारे काम मिलेंगे.

जिले के सर्किट हाउस में मंगलवार को दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने बताया कि जन जागरूकता के बाद ही सरकार की योजनाओं का सही लाभ सही व्यक्तियों को मिल सकेगा. श्रम विभाग के अधिकारी ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर श्रमिकों का पंजीयन करेंगे. लोग स्वयं पंजीकरण कराएं और जो पात्र न हो वह दूसरे को जागरूक कर पंजीयन कराए. श्रम विभाग शादी अनुदान, बीमारी के लिए अनुदान सहित बहुत सारी योजनाएं चला रहा है. इससे जुड़कर श्रमिक अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं.

दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कि बाबागंज और कुण्डा विधानसभा का जिम्मा उन्हें मिला है. सभी मंडल अध्यक्षों की मीटिंग की जा रही है. सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी से संगठन कार्यों पर चर्चा हुई है. सुनील भराला ने कहा है कि भाजपा को इस बार बाबागंज विधानसभा और कुण्डा विधानसभा में परचम लहराना है.

बता दें कि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला लगातार प्रतापगढ़ दौरे पर हैं. कुण्डा और बाबागंज विधानसभा में भाजपा का परचम लहराने का जिम्मा इन्हें ही मिला है. अभी तक दोनों सीटों पर राजा भैया का दबदबा रहा है. राजा भैया के गढ़ में सुनील भराला को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है, क्योंकि राजा के गढ़ में भाजपा का ग्राफ काफी नीचे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details