पीलीभीत:योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख सोमवार दोपहर निरीक्षण करने के लिए पीलीभीत पहुंच रहे हैं. राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख बैठक कर सिंचाई कार्यों का जायजा लेने के साथ ही जंगल के किनारे की सिखों की जमीन के विवाद पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे.
राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख आज पहुंचेंगे पीलीभीत, विकास कार्यों का लेंगे जायजा - बलदेव सिंह औलख पहुंचेगे पीलीभीत
प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख सोमवार दोपहर पीलीभीत जिले का दौरा करेंगे. राज्यमंत्री यहां अधिकारियों संग विभाग के विकास कार्यों का जायजा लेंगे, साथ ही आगामी बरसात को लेकर चल रही तैयारी पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
सिंचाई कार्यों का लेंगे जायजा
सोमवार दोपहर जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख पीलीभीत जिला पहुंचेंगे. पीलीभीत पहुंचने के बाद आगामी बरसात को लेकर जल शक्ति मंत्री सिंचाई कार्यों का जायजा लेंगे. जनपद में जंगल के किनारे की जमीन पर सिख समुदाय और वन विभाग में विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर सिख समुदायों से बातचीत करेंगे. इतना ही नहीं जल शक्ति मंत्री बलदेव सिंह जिले के विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.