प्रतापगढ़ःउत्तर प्रदेश सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने पूर्व की सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछली सरकारों में किसानों को न्याय नहीं मिलता था. भाजपा सरकार में हफ्ते भर के अंदर ही किसानों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान की सहायता राशि मिल गई.
प्रतापगढ़ः सरकार के 3 साल होने पर प्रभारी मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां - प्रतापगढ़ के प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी
योगी सरकार के तीन साल पूरे होने पर नीलकंठ तिवारी ने प्रतापगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
प्रेस कांफ्रेंस करते प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी.
योगी सरकार के तीन साल.
नीलकंठ तिवारी ने कहा कि पुरानी सरकारों में किसानों को लाइनों में लगना पड़ता था. योगी सरकार में किसानों की समस्याओं हफ्ते भर में ही निराकरण किया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना वायरस पर देश के नाम किए गए संबोधन में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन किया. उन्होंने कहा इस सभी को मनाना चाहिए.
इस भी पढ़ें-प्रतापगढ़ में कोरोना को लेकर गंभीर नहीं परिवहन विभाग
Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST