प्रतापगढ़:जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था और कोविड-19 के संबंध में बैठक की. इस दौरान मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 L-2 हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड की क्षमता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. साथ ही सर्विलांस टीम को सक्रिय किया जाए.
बैठक में प्रभारी मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सभी विभागों के अधिकारी, व्यापारी एवं संभ्रांत लोगों से अपील करते हुए अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने और उन्हें कुपोषण मुक्त बनाने की बात कही. लोक शिकायत के अन्तर्गत प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी शिकायत जनपद स्तर पर प्राप्त होती हैं, उनका निस्तारण जनपद स्तर पर ही कर लिया जाए. वहीं बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिव्यांगजनों के राशन कार्ड बन रहे हैं. साथ ही अन्त्योदय कार्ड की पत्रावली का सत्यापन भी करा लिया गया है.