उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवंगत पत्रकार सुलभ के परिजनों से मिले मंत्री मोती सिंह, कहा- जल्द मिलेगी आर्थिक मदद - प्रतापगढ़ खबर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली के पूर्वी सहोदरपुर के रहने वाले दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों से मिलने उनके घर मंत्री मोती सिंह और सांसद संगम लाल गुप्ता पहुंचे थे. पत्रकार के परिजनों को जल्द ही सरकार की तरफ से सहायता व आर्थिक मदद मिलेगी.

दिवंगत पत्रकार सुलभ के परिजनों से मिले मंत्री मोती सिंह
दिवंगत पत्रकार सुलभ के परिजनों से मिले मंत्री मोती सिंह

By

Published : Jun 17, 2021, 9:00 PM IST

प्रतापगढ़ :दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों से मिलने गुरुवार को कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और सांसद संगम लाल गुप्ता उनके घर पहुंचे. मंत्री और सांसद दोनों ने जिले के पश्चिमी सहोदरपुर के रहने वाले दिवंगत पत्रकार सुलभ के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करते वक्त कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और सांसद संगम लाल गुप्ता भावुक हो गए. इस दौरान पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए कैबिनेट मंत्री और सांसद ने कहा कि जल्द ही सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता जल्द दी जाएगी.

इसे भी पढे़ं-परमहंस दास का बड़ा आरोप: कांग्रेस व आप ने दिया 100 करोड़ का ऑफर, कहा- राम मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ बोलो

इस दौरान कैबिनेट मंत्री और सांसद दोनों ने परिजन को हर तरह से मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि पत्रकार की अगर हत्या की गई होगी, तो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर पत्रकारों ने कैबिनेट मंत्री को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, जिससे इस घटना का खुलासा जल्द हो सके. साथ ही भरण पोषण के लिए एक करोड़ रुपए व दिवंगत पत्रकार सुलभ की पत्नी को नौकरी दिलाने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details