उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण - मंत्री जेपी सिंह ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में चिकित्सा एंव स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डा और महेशगंज का भी निरीक्षण किया.

अस्पताल का निरीक्षण करते मंत्री जय प्रकाश सिंह.
अस्पताल का निरीक्षण करते मंत्री जय प्रकाश सिंह.

By

Published : Jun 28, 2020, 12:40 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डा और महेशगंज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल जाकर वहां के हालात के बारे में जानकारी ली. प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि गंभीर मरीजों का इलाज करने से पहले कोरोना टेस्ट कराया जाए. इस दौरान मंत्री जयप्रताप सिंह ने जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करने के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में टू-नॉट मशीन उपलब्ध है, जिससे 20 कोरोना टेस्ट किया गया. अब तक कुल 340 मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग के साथ कोविड-19 के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाती है.

जिला अस्पताल के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में कुल 21 डॉक्टर के साथ 18 स्टाफ नर्स तैनात है. इस दौरान 197 बेड स्वीकृत हैं. अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है. फिर भी प्रमुखता से मरीजों का इलाज किया जाता है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के मुताबिक अस्पताल में 93 पद खाली हैं. इस पर मंत्री जय प्रताप सिंह ने तत्काल तैनाती का आश्वासन दिया. साथ ही डॉक्टरों को गरीब मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ बैठक में डीएम डॉ. रूपेश कुमार, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर.पी. पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें-राजा भैया की पार्टी यूपी की सभी विधानसभाओं में उतारेगी प्रत्याशी

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details