प्रतापगढ़ःजिले में ओडीओपी के तहत आंवले को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. यह निर्देश प्रभारी मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग में बैठक के दौरान दिए.
कानून व्यवस्था, विकास कार्यों व कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा
प्रदेश के पर्यटन, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति विभाग मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बैठक के दौरान कानून व्यवस्था, विकास कार्य एवं कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने आंवले को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने हेतु प्रोजेक्ट बनाने के लिए कहा जिससे जनपद में किसानों को लाभ प्राप्त हो सके. इस दौरान विधायक विश्वनाथगंज ने अपना प्रस्ताव रखते हुए कहा कि आंवला वन उपज के रूप में श्रेणीबद्ध है. एक प्रतिशत वन उपज कर किसान को वन विभाग को अदा करना पड़ता है. कृषि उपज के रूप में इसको श्रेणीबद्ध कराया जाए जिससे किसानों को टैक्स से राहत मिल सके.