प्रतापगढ़ः जिले में चल रहे दवाओं के अवैध धंधे का भंडाफोड़ उस वक्त हुआ, जब ड्रग अफसरों ने छापेमारी की कार्रवाई करनी शुरू की. धांधली ऐसी की कई जगहों पर किराने की दुकान में मेडिकल स्टोर चलाये जा रहे थे. ड्रग अफसर राहुल यादव के मुताबिक लाखों रुपयों की टैक्स चोरी और जीएसटी का भी मामला है. साल 1994 के पहले मिश्रा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस था. लेकिन बिना रिन्यूवल और स्थान चेंज कराये भंगवा गांव में मेडिकल स्टोर चलाया जा रहा था. अफसर ने भंगवा पुलिस चौकी पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
किराना की दुकान में चल रहा था मेडिकल स्टोर, लाखों की दवायें जब्त
प्रतापगढ़ में ड्रग विभाग ने छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान ड्रग अफसर ने लाखों रुपये की दवाएं बरामद की. इसके साथ ही एक्सपायरी डेट की दवाओं का भी स्टॉक बरामद हुआ है.
ड्रग माफियाओं पर कसा शिकंजा
प्रतापगढ़ में बिना लाइसेंस के ही मेडिकल स्टोर धड़ल्ले से चलाये जा रहे थे. किराना के दुकानों में मेडिकल स्टोर संचालित किये जा रहे थे. लेकिन इन्हें क्या पता था कि शनिवार का आज दिन इनपर भारी पड़ने वाला है. ड्रग विभाग की जब रेड पड़ी तो अवैध रूप से मेडिकल का धंधा कर रहे दुकानदारों में हडकंप मच गया. ड्रग अफसर राहुल यादव की अगुवाई में प्रतापगढ़ और कौशाम्बी की टीम ने छापेमारी कर लाखों रुपये की दवाएं और एक्सपायरी डेट की दवाओं का स्टॉक बरामद किया गया. इस दौरान नकली दवाओं का जखीरा भी विभाग ने बरामद किया है. फिलहाल ड्रग विभाग ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.