प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली के बलीपुर स्थित क्षेत्र के अंतर्गत सनी इंटरप्राइजेज में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इस दौरान लगभग पचास लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.
ऑटो पार्टस की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - उत्तर प्रदेश खबर
प्रतापगढ़ जिले में नगर कोतवाली के बलीपुर क्षेत्र में स्थित सनी इंटरप्राइजेज में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद पहुंची ब्रिगेड कर्मियों की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया. लगभग तीन घंटे तक आग का तांडव चलता रहा. आग इतनी भयानक थी कि लगभग पचास लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली अंतर्गत सनी इंटरप्राइजेज लगभग तीन बजे सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. जिसमें आनन-फानन में तीन दमकल की गाड़ियों आने के बाद तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटों को देखकर पड़ोसियों में अफरा-तफरी मच गई. भीषण आग के कारण सनी इंटरप्राइजेज में रखा लगभग 50 लाख रुपए रखा का सामान जलकर खाक हो गया.