उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: शहीद के पिता पुलिस की कार्यशैली से नाराज, बोले- MP कैसे पहुंचा विकास दुबे ?

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले शहीद दारोगा अनूप कुमार सिंह के पिता ने विकास दुबे को राजनैतिक संरक्षण मिलने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं कि आखिर बॉर्डर सील होने के बाद भी विकास दुबे कैसे मध्य प्रदेश तक पहुंच गया.

martyr sub inspector anoop kumar singh father
शहीद दारोगा अनूप कुमार सिंह के पिता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल.

By

Published : Jul 9, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जिनमें प्रतापगढ़ के रहने वाले सब-इंस्पेक्टर अनूप सिंह भी शामिल हैं. शहीद अनूप कुमार सिंह के पिता यूपी पुलिस की कार्यशैली से खासा नाराज हैं. उन्होंने कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर विकास दुबे को राजनीतिक संरक्षण मिलने का आरोप लगाया है.

शहीद के पिता ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल.

'अपराधियों से मिली हुई है पुलिस'
मान्धाता थाना क्षेत्र के बेलखरी गांव के रहने वाले शहीद दारोगा अनूप कुमार सिंह के पिता रमेश बहादुर सिंह ने मीडिया को बयान दिया है. उनका कहना है कि जिस तरह से आठ पुलिसकर्मियों की हत्या हुई है, वैसे ही इस अपराधी का भी एनकाउंटर किया जाना चाहिए. उन्होंने सवाल उठाया कि यूपी की पुलिस विकास दुबे को क्यों गिरफ्तार नहीं कर पाई. सीमा सील होने के बाद भी वह मध्य प्रदेश कैसे पहुंच गया. साथ ही कहा कि यूपी पुलिस अपराधियों से मिली हुई है.

'विकास दुबे को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण'
शहीद के पिता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस पूरी तरह से फेल हो गई है. अपराधी विकास दुबे को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है, जो कि बहुत शर्म की बात है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे अपराधी जिंदा रहेंगे तो और भी बेटे शहीद होंगे. इसलिए ऐसे अपराधी का एनकाउंटर किया जाना चाहिए.

उज्जैन में विकास दुबे गिरफ्तार
बता दें कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की मौत के बाद फरार विकास दुबे गुरुवार को मध्य प्रदेश के महाकाल मंदिर में पकड़ा गया. इस मामले में यूपी पुलिस की तमाम एजेंसियां और पुलिस टीमें काम कर रही थीं, लेकिन विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद से लोग यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:LIVE UPDATE: शहीद सिपाही का भाई बोला- विकास दुबे को उतारा जाए मौत के घाट

फिलहाल विकास दुबे का मध्य प्रदेश पहुंचना, महाकाल मंदिर में खुले आम घूमना और खुद अपनी गिरफ्तारी कराना अपने आपमें कई सवाल खड़े कर रहा है. वहीं शहीद बेटे के पिता इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बेहद आक्रोशित हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details