उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ः मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े, 8 घायल - यूपी समाचार

प्रतापगढ़ जिले में ममूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए.

etv bharat
मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े.

By

Published : Jul 17, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़ःजिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में 8 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अमरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े.

स्थानीय लोगों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. एसएचओ सतीश कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि घायलों की तरफ से तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की छानबीन करने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मामूली विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
प्रतापगढ़ जिले के देवसरा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगोंं के अनुसार भनईपुर दयाल गांव मार्ग पर पेड़ के थाले बने हैं. भनईपुर गांव के एक विशेष समुदाय के लड़के की साइकिल पेड़ के थाले से टकरा गई. साइकिल के टकराने से थाला टूट गया, जिसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.

इसे पढ़ें- कानपुर: ट्रक से टकराकर वॉल्वो बस पलटी, चालक की मौत कई घायल

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details