प्रतापगढ़: राजगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर रविवार को एक कार अनियंत्रित हो कर पलट गई. हादसे में कार में सवार परिवार घायल हो गया. दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
प्रतापगढ़ में पलटी तेज रफ्तार कार, कई लोग घायल - प्रतापगढ़ में सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार लोग घायल हो गए.
प्रतापगढ़ में सड़क हादसा
सुरेश जयसवाल अपनी पत्नी किरन जयसवाल व बच्चे सागर, प्रिया के साथ कार बुक करके बिहारगंज से मांधाता के लिए जा रहे थे. कार जब राजगढ़ के करीब पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कार को सीधा कर हाइवे के किनारे किया. हादसे में कार सवार घायल हो गए. सूचना पर पहुंची भुपियामऊ पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा.