उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में दबंगों का कहर, पुरानी रंजिश में युवक की हत्या - सीओ सीटी अभय कुमार पांडे

प्रतापगढ़ के रूपापुर गांव में पुरानी रंजिश में राजकुमार शर्मा नाम के युवक की दबंगों ने हत्या कर दी. 24 मई को युवक शौच के लिए घर से बाहर निकला था. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक पर हमला बोल दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आज युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

परिजन.
परिजन.

By

Published : May 26, 2021, 2:11 PM IST

प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत रूपापुर गांव में 24 मई को राजकुमार शर्मा नाम के युवक की दबंगों ने पिटाई कर दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आज युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य आरोपी चट्टान शर्मा अभी भी फरार है.

जानकारी देते परिजन.

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि युवक 24 मई को खेत में शौच जाने के लिए निकला था. इस दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें राजकुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने राजकुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टर के मुताबिक राजकुमार का एक हाथ और पैर टूटा था और उसे गंभीर चोटें आई थी. इस बीच आज इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.

मुख्य आरोपी चट्टान शर्मा फरार
राजकुमार के मौत की सूचना मिलने पर पीएससी रूपापुर गांव में तैनात कर दी गई. वहीं भारी फोर्स के साथ सीओ सीटी अभय कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. सीओ सिटी ने बताया कि मौके पर तनाव को देखते हुए पीएससी लगाया गया है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम जितेंद्र राय, राजेंद्र राय, उमाकांत शर्मा है. अभी मुख्य आरोपी चट्टान शर्मा फरार है. जिसे पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. साथ ही सीओ ने परिजनों को प्रशासन की तरफ से आर्थिक मदद का भी आश्वासन दिया.

इसे भी पढ़ें-मां की मौत का बदला लेने के लिए की सौतेली मां की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details