प्रतापगढ़:उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली अंतर्गत रूपापुर गांव में 24 मई को राजकुमार शर्मा नाम के युवक की दबंगों ने पिटाई कर दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां आज युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुख्य आरोपी चट्टान शर्मा अभी भी फरार है.
पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
परिजनों ने बताया कि युवक 24 मई को खेत में शौच जाने के लिए निकला था. इस दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें राजकुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने राजकुमार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. डॉक्टर के मुताबिक राजकुमार का एक हाथ और पैर टूटा था और उसे गंभीर चोटें आई थी. इस बीच आज इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.