उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: गेहूं लादते समय करंट लगने से झुलसा युवक

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक करंट लगने से झुलस गया. बताया जा रहा है कि युवक ट्रक में एफसीआई का गेहूं लाद रहा था. तभी वह ऊपर से गुजर रहे रेलवे लाइन तार की चपेट में आ गया.

करंट लगने से झुलसा युवक
करंट लगने से झुलसा युवक

By

Published : Jul 15, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

प्रतापगढ़: शहर के नया माल गोदाम के पास एफसीआई का गेहूं लादने गया युवक रेलवे लाइन के तार के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ जाने की वजह से बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि युवक जहां एफसीआई का गेहूं लाद रहा था. वहीं बगल में रेलवे लाइन का तार जा रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गया.

बताया जा रहा है अचलपुर का रहने वाला एक युवक अमानत हसन ट्रक से भरे गेहूं की बोरी लाद रहा था. उसके ऊपर से रेलवे लाइन का तार गया हुआ था. वहीं बोरी लादने के दौरान ही वह करंट की चपेट में आ गया. करंट लगने की वजह से युवक बुरी तरह झुलस गया है. आनन-फानन में लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

युवक को स्थानीय लोगों कि मदद से गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उसका प्रथम उपचार किया. इसके बाद युवक को प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Sep 4, 2020, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details